अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिडंत में एक मृत, एक घायल

दुपहिया घसीटती जाने से जल उठी

* नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के सावर्डी की घटना
अमरावती /दि 8– नागपुर महामार्ग पर ट्रक और दुपहिया वाहन के बीच हुई जोरदार भिडंत में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. सोमवार की रात 8 बजे के दौरान नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के सावर्डी गांव के पास यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना में मृत युवक का नाम फत्तेपुर शिवणगांव निवासी राहुल डीवरे (30) है. जबकि जख्मी का नाम रोशन पांडे (32) है.
जानकारी के मुताबिक रोशन और राहुल किसी काम से अमरावती गए थे. वापिस लौटते समय अमरावती से ते ज रफ्तार से आ रहे ट्रक के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दुपहिया ट्रक के साथ कुछ दूरी तक घसीटती चली गई और घर्षण के कारण दुपहिया को आग लग गई. आग तेजी से बढ़ती चली गई और दुपहिया कुछ ही देर में जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ का दल घटनास्थल पहुंच गया. नागरिकों की भी भारी भीड जमा हो गई थी. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए अमरावती जिला अस्पताल पहुंचा दिया. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है.

Back to top button