
तिवसा/दि.26– ट्रैक्टर के लिए दुपहिया से डिजल लेकर जाते समय अज्ञात वाहन ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल दुपहिया चालक की मृत्यु हो गई तथा उसका साथी घायल हो गया. तलेगांव से खडका भिष्णूर फाटा के निकट सोमवार 24 जून को दोपहर 3 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना में मृत युवक का नाम तारखेड (वरखेड) निवासी श्याम श्रीकृष्ण राऊत (24) है. जबकि जख्मी का नाम आकाश उरकुडे (28) है.
जानकारी के मुताबिक श्याम और आकाश दोनों मोटर साईकिल से काम पर रहे ट्रैक्टर के लिए डिजल लेकर जा रहा था. तब अज्ञात वाहन ने उसकी दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में श्याम और आकाश गंभीर रुप से घायल हो गए. तलेगांव के थानेदार संदीप धोबी, उपनिरीक्षक ज्ञानोबा पडनाटे, राहुल अमोने ने घटनास्थल पहुंचकर श्याम राऊत का शव आर्वी के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि जख्मी आकाश उरकुडे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उस पर उपचार जारी है.