अमरावतीमहाराष्ट्र

बेमौसम बारिश के कारण एक की मौत, तीन घायल

29 मवेशियों की भी हुई मृत्यु

* 70 हजार हेक्टेअर क्षेत्र की फसलों को नुकसान
अमरावती/दि.13– पश्चिम विदर्भ में 4 दिन हुई बेमौसम बारिश से यवतमाल जिले में एक व्यक्ति की मृत्यु तथा 3 लोग घायल और 3 हजार मकानों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही 70 हजार हेक्टेअर क्षेत्र की रबी, सब्जी की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है और 29 मवेशियों की मृत्यु हुई है. इन बाधित फसलों का पंचनामा करने के आदेश विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने दिये है. आपदाग्रस्तों को सानुग्रह अनुदान देने की प्रक्रिया शुरु हो गई है.

गुरुवार की रात अमरावती के अलावा अन्य 4 जिलों में फिर से अंधड के साथ बेमौसम बारिश शुरु हो गई. शुक्रवार को भी यहीं सिलसिला जारी रहा. इस कारण बाधित क्षेत्र में बढोत्तरी होेने की संभावना विभागीय आयुक्त कार्यालय के आपदा व्यवस्थापन कक्ष द्वारा जताई गई है. विभाग में 8 से 10 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम बारिश से 35 तहसील के 1261 गांव को नुकसान पहुंचा है. इसमें 69353 हेक्टेअर क्षेत्र के गेहूं, चना, मूंग, ज्वारी, केले, निबू, संतरा, पपई, सब्जी और फलों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस आपदा में सर्वाधिक नुकसान अमरावती जिले में हुआ है. अमरावती जिले में 1566 मकानों को क्षति पहुंची है. इसके अलावा 13 पशुधन की मृत्यु हुई है. अकोला जिले में 55 मकान व यवतमाल जिले में 581 मकानों को क्षति पहुंची है. बुलढाणा जिले में 309 मकान को नुकसान पहुंचा और 13 मवेशियों की मृत्यु हुई. इसके अलावा वाशिम जिले में 3568 हेक्टेअर क्षेत्र की फसलों का नुकसान होने की जानकारी प्राथमिक रिपोर्ट में ह

Related Articles

Back to top button