मिनी ट्रक व दुपहिया की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
भातकुली से देवगांव के बीच हुआ भीषण हादसा
* अस्थी विसर्जन के लिए दुपहिया पर सवार होकर गए थे तीनों
धामणगांव रेल्वे/दि.13– छत्रपति संभाजी नगर-नागपुर महामार्ग पर भातकुली से देवगांव के बीच मिनी ट्रक व दुपहिया वाहन के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में दुपहिया चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दुपहिया पर सवार अन्य दो लोग बुरी तरह से घायल हुए. यह हादसा शनिवार की दोपहर 1 बजे के आसपास घटित हुआ. जब अस्थी विसर्जन हेतु पुलगांव गए तीनों युवक दुपहिया पर सवार होकर जलकापट गांव की ओर वापिस लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक धामणगांव तहसील अंतर्गत जलकापट निवासी सूरज वाल्मिक स्थुल की मौत हो जाने के चलते अंतिम संस्कार पश्चात उसकी अस्थियों को विसर्जित करने हेतु गांव में रहने वाले शंकर भास्कर वानखडे (52), भीमराव जीवन परतेकी (60) व नामदेव बबनराव होलकर (50) दुपहिया वाहन क्रमांक एमएच-27/डब्ल्यू-607 पर सवार होकर पुलगांव स्थित वर्धा नदी पर गए थे. जहां पर नदी पात्र में अस्थी विसर्जित करने के बाद वे अपने दुपहिया वाहन पर सवार होकर वापिस लौट रहे थे. उसी समय छ. संभाजी नगर-नागपुर महामार्ग पर भातकुली से देवगांव के बीच एमएच-29/बीई-4318 क्रमांक के ट्रक ने इस दुपहिया वाहन को आमने-सामने की जोरदार टक्कर मारी. हादसे के बाद चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया और वाहन रास्ते के किनारे गड्डे में जा गिरा. इस समय दुपहिया पर सवार तीनों लोग अपने वाहन से सडक पर गिर पडे. जिसमें से शंकर भास्कर वानखडे को सिर और हाथ-पैर पर काफी गंभीर चोटे आयी. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं भीमराव परतेकी और नामदेव होलकर को भी इस हादसे में सिर और हाथ-पैर पर अच्छी खासी चोटे आयी है. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगरुल दस्तगिर पुलिस मामले की जांच कर रही है.