पिकअप और दोपहिया के बीच भिडंत में एक मृत, दो घायल
धारणी तहसील के कढाव फाटा के पास की घटना

धारणी /दि.16– धारणी से हरिसाल मार्ग पर कढाव फाटा के पास एक पिकअप वाहन की दुपहिया के साथ आमने-सामने भिडंत होने से दुपहिया सवार युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसके साथ सवार दो युवती गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल युवतियां मृतक की रिश्तेदार बतायी जाती है.
जानकारी के मुताबिक धारणी से माल लेकर हरिसाल की तरफ जाने वाले पिकअप वाहन क्रमांक एमएच-30/बीडी-4830 ने विपरित दिशा से आ रही दुपहिया क्रमांक एमएच-47/एनएम-6833 को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में लवादा ग्राम निवासी दुपहिया चालक रोहित मौजीलाल कास्देकर (28) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. उसके साथ दुपहिया पर बैठी अंजली रामदू दारशिंबे (20) और मोनिका रामदू दारशिंबे (10) यह गंभीर रुप से घायल हो गई. दोनों युवतियोें के पैर फैक्चर रहने की जानकारी वैद्यकीय अधिकारी ने दी है. उन पर धारणी के उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है. थानेदार अशोक जाधव के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल प्रवीण बोंडे, जीवन गोडांबे मामले की जांच कर रहे है.