अमरावतीमहाराष्ट्र

दो दुपहिया की भिडंत में एक मृत, दो घायल

दर्यापुर के बाभली गांव के पास की घटना

दर्यापुर /दि.17– दो मोटर साइकिल की आमने-सामने हुई भिडंत में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. यह दुर्घटना दर्यापुर-अंजनगांव मार्ग के बाभली गांव के पुल पर रविवार को दोपहर में 1 बजे के दौरान घटित हुई. दुर्घटना में मृत व्यक्ति का नाम पांढरी खानमपुर निवासी गजानन तायडे (45) है. जबकि घायलों के नाम संगीता गजानन तायडे और अजय राठोड है.
जानकारी के मुताबिक अंजनगांव तहसील के पांढरी खानमपुर निवासी गजानन तायडे अपनी पत्नी संगीता तायडे के साथ दुपहिया वाहन से दर्यापुर मार्ग से सायत ग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. बाभली ग्राम के बडे पुल के मोड पर सामने से तेज रफ्तार से दुपहिया पर आ रहे अजय राठोड (22) और उसके साथी अकोट की तरफ जा रहे थे, तब अजय राठोड ने अपनी गाडी लापरवाही से तेज रफ्तार से चलाते हुए गजानन तायडे की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घायल हुए तायडे दम्पति और अजय राठोड को तत्काल दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने गजानन तायडे को मृत घोषित किया. संगीता तायडे की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. अजय राठोड को अकोला रेफर किया गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए शवागार में पहुंचा दिया गया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button