अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी में दुपहिया और कार की भिडंत में एक मृत, दो घायल

महाराष्ट्र कालोनी के पास की घटना

मोर्शी /दि.18– अमरावती मार्ग के महाराष्ट्र कालोनी के पास 15 फरवरी की शाम 7 बजे दुपहिया और कार के बीच हुई आमने-सामने भिडंत में 48 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल होकर घायलों को अमरावती के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. दुर्घटना में मृतक का नाम मोर्शी निवासी प्रवीण नामदेव मोरे (48) है. जबकि घायलों के नाम राजेंद्र अजाबराव शिंदे (50) और अनिल उईके (32) है. मृतक और जख्मी मजदूर गोराला नांदूरा में स्लैब का लोहा बांधने का काम निपटाकर एमएच-27/5380 क्रमांक की दुपहिया से मोर्शी लौट रहे थे, तब अमरावती की तरफ जाने वाली एमएच-27/बीवी-9001 क्रमांक की कार ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गये. उन्हें मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अमरावती रेफर किया गया. जहां प्रवीण मोरे की मृत्यु हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Back to top button