
अमरावती/दि.4 – ग्रामीण क्षेत्र मेंअलग-अलग दुर्घटना में एक युवक की मौत और दो लोग घायल हो गये. चिखलदरा और पथ्रोट थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई. जानकारी के मुताबिक चिखलदरा थाना क्षेत्र के डोमा से काटकुंभ मार्ग पर पहली दुर्घटना हुई. काटकुंभ निवासी सोनू परसराम बेठेकर (21) नामक युवक दुपहिया वाहन पर सवार होकर डोमा गांव से काटकुंभ जा रहा था. तब संदिग्ध एमएच-27/सीक्यू 4438 क्रमांक की दुपहिया ने बेठेकर की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में शाम रमेश कास्देकर (29) नामक की मृत्यु हो गई तथा सोनू बेठेकर घायल हो गया. जख्मी की शिकायत पर चिखलदरा पुलिस ने चिखलदरा पुलिस ने मृतक श्याम कास्देकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दूसरी दुर्घटना पथ्रोट के गणोरकर महाविद्यालय के पास हुई. जहां एक व्यक्ति को मालवाहक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. यहां पर जख्मी को एक व्यक्ति उठा रहा था, तब पथ्रोट की तरफ से आने वाले एमएच 30/एफ-4168 क्रमांक के ऑटो रिक्शा ने जख्मी को उठाने वाले व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया. जख्मी का नाम सतीश लटाये (23) है. पथ्रोट पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.