अमरावती

चुहा मारने की दवा खाने से एक की मौत

शहर के रतनगंज परिसर की घटना

अमरावती/दि.24 – शहर के रतनगंज में चेतनदास बगीचाा के पास रहने वाला एक 45 वर्षीय व्यक्ति को पेट दर्द की तकलीफ थी. इस बीच 21 मई की रात उसने पेट दर्द की दवा समझकर चुहे मारने की दवा खा ली. इलाज के दौरान इस व्यक्ति की शनिवार 22 मई को मौत होे गई. परमेश्वर जुगलकिशोर साहू (45, रतनगंज) यह मृतक का नाम है.
परमेश्वर साहू को पेट दर्द की तकलीफ रहने से वह हमेशाही दवा लेता था. इस बीच 21 मई को उसने किसी को कुछ न बताते हुए चुहे मारने की दवा पी ली. उसके बाद उसे तकलीफ शुरु हुई. अस्वस्थ लगने लगा, यह बात परिजनों के निदर्शन में आने से उन्होंने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया. इलाज शुरु रहते समय दोपहर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इस मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

Back to top button