अमरावतीमहाराष्ट्र
चांदूर बाजार में लू से एक की मौत

चांदूर बाजार/दि.21 – चांदूर बाजार से वलगांव मार्ग के सारडा जिन से सटकर एक पेड के नीचे व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की शिनाख्त चांदूर बाजार के गवलीपुरा निवासी प्रदीप किसनराव गायकवाड के रुप में हुई है.
चांदूर बाजार निवासी प्रदीप गायकवाड के भाई सुरेश किसनराव गायकवाड की 10 दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी. 19 मार्च को उसकीे दशक्रिया का कार्यक्रम रहने से प्रदीप गांव जाने के लिए चांदूर बाजार से वलगांव मार्ग की तरफ जा रहा था. उसे शराब की लत रहने से शराब का सेवन करने के बाद वह सारडा जिन के पास गिर पडा और कडी धूप में पडा रहने से उसकी मृत्यु हो गई. मृतक के दामाद विलास न्याती (48) की शिकायत पर चांदूर बाजार पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.