अमरावतीमहाराष्ट्र
रहाटगांव के पास सडक दुर्घटना में एक की मौत

अमरावती /दि. 13– रहाटगांव के पास एक होटल के सामने हुई दुर्घटना में 42 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. 11 दिसंबर की रात 12.20 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. मृतक का नाम चांदुर बाजार तहसील के पुलगांव सैदापुर निवासी अमोल साहेबराव खंडारे है. अमोल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. लेकिन दुर्घटना किस तरह हुई और किस वाहन से हुई यह पता नहीं चल पाया है. नामदेव आठवले की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.