अमरावतीमहाराष्ट्र

कार और ऑटो की भिडंत में एक की मौत

शिरखेड थाना क्षेत्र की घटना

रिद्धपुर /दि. 10– चांदुर बाजार की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार देने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक एक ऑटो रिक्शा में मोर्शी से तेरहवीं के कार्यक्रम से 5 प्रवासी लौट रहे थे. इस दौरान आल्टो कार ने तेजरफ्तार में चांदुर बाजार की ओर से मोर्शी की ओर जाते समय ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में नंदकिशोर रामदास आधिवकार (42, तुलजापुर गढी, चांदुर बाजार) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शिरखेड पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को चांदुर बाजार उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. अन्य जख्मी लोगों पर उपचार शुरु है. घटना की जानकारी मिलते ही शिरखेड के थानेदार सचि लूले, सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल गवई, हवलदार संजय वाघमारे, नीतेश वाघ कार चालक की खोज कर रहे है.

 

Back to top button