अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आयशर ट्रक व दुपहिया की भिडंत में एक की मौत

अंजनगांव सुर्जी/दि. 26 – समिपस्थ कारला गांव के निकट तेज रफ्तार आयशर ट्रक व दुपहिया वाहन के बीच हुई जोरदार भिडंत में दुपहिया सवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा आज दोपहर 3 बजे के आसपास घटित हुआ. हादसे का शिकार हुआ दुपहिया चालक म्हैसांग के निकट कट्यार गांव का निवासी बताया गया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक की पूरी तरह से शिनाख्त नहीं हो पाई थी. इस हादसे की जानकारी मिलते ही अंजनगांव पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच-पडताल शुरु की गई.

Back to top button