धारणी/दि. 4– नववर्ष की शुरुआत में ही धारणी तहसील में दुर्घटनाओं का प्रमाण बढ गया है. 1 जनवरी को राणीगांव की आदिवासी आश्रमशाला के बास दो दुपहिया के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में अनिल बिसराम भिलावेकर (30) की मृत्यु हो गई.
धारणी से 50 किलोमीटर दूर स्थित राणीगांव के निकट एमएच 27-सीई-6810 क्रमांक की दुपहिया ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में अनिल भिलावेकर गंभीर रुप से घायल हो गया. उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.