अमरावती

मनपा की ओर से एक कर्मचारी एक वृक्ष मुहिम

मनपा आयुक्त का संकल्प

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३मनपा के कर्मचारी व अधिकारियों के लिए मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने एक कर्मचारी एक वृक्ष यह मुहिम अमल में लाने का संकल्प किया है. मनपा की ओर से हर वर्ष वृक्षारोपण व उसका जतन किया जाता है. वृक्ष जतन यह केवल मनपा व सरकार की जिम्मेदारी न रहते हुए यह एक आंदोलन होना चाहिए. इसके लिए वृक्षारोपण के कार्य में सभी का सहभाग आवश्यक है. इसी के एक हिस्से के रुप में एक कर्मचारी एक वृक्ष यह संकल्प अमल में लाने का निर्णय मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने किया है.
उसके चलते एक कर्मचारी एक वृक्ष उपक्रम अमल में लाने के लिए मनपा की आस्थापना के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने निर्देशित किया हेै. हर किसी ने अपने घर के परिसर में, शहर में उचित जगह पर कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसका संवर्धन करना चाहिए. वृक्ष लगाने से पहले और लगाने के बाद संबंधित जगह की जिओ टैग फोटो समेत विभाग प्रमुख को पेश करने होंगे. सभी विभाग प्रमुखों ने उनके अधिनस्थ कर्मचारियों व्दारा पेश किये फोटो उद्यान विभाग के श्रीकांत गिरी के वॉट्स एप नबर पर पेश करने होंगे. नागरिको ने वृक्षारोपण कर अमरावती शहर को हरित करने के लिए सहयोग करने का आह्वान मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button