
धामणगांव रेलवे/दि.26 – श्रीश्याम परिवार की ओर से एक शाम सांवरिया सरकार के नाम भजन संध्या का आयोजन कल शाम स्थानीय माहेश्वरी भवन में किया गया है. इस अवसर पर श्रीश्याम बाबा के जीवन पर आधारित भजन प्रस्तुत किए जाएगें.
भजन संध्या में दिल्ली के सुविख्यात भजन गायक श्याम प्रेमी उज्जवल सिंह तथा परतवाडा के उभरते भजन गायक श्याम भक्त सागर व्यास व धामणगांव रेलवे के उभरते भजन गायक लखन शर्मा श्यामबाबा के भजन अपनी मधुर वाणी में प्रस्तुत करेंगे. इस भजन संध्या में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध श्याम प्रेमियों से श्याम परिवार की ओर से किया गया है.