* सुफियान खान फंक्शन हॉल लालखडी में आयोजन
अमरावती / दि. 14- युवा कांग्रेसी स्व. रोहित देशमुख की याद में व आपसी एकता तथा भाईचारे को बढावा देने के उद्देश्य से लालखडी स्थित सुफियान खान फंक्शन हॉल में 18 जून की शाम 6 बजे से ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर के हस्ते पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख की उपस्थिति में किया जायेगा.
अखिल भारतीय मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन राजवीव संगठन के अध्यक्ष रम्मु पत्रकार व एकता ग्रुप की ओर से किया गया है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, अल्हार इरफान खान बिल्डर, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, संकल्प संस्था के नितीन कदम, जयवंतराव देशमुख, सफल ग्रुप के अनिक अहमद मास्टर, मुकद्दर खां पठान, पूर्व पार्षद शेख हमीद शद्दा, रउफ खान, सरफराज खान, सैफुद्दीन सेठ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेख इब्राहिम मंसूरी, समाज सेवक मो. शारीक.
हाजी अजहर मंसूरी (गुलशन स्पोटर्स क्लब) पुरूषोत्तम हरवाणी, निसार अहमद खान (जे.के.) जावेद अहमद जमदार (गुलशन स्पोटर्स क्लब) शहेजाद भाई पटेल (कुर्हा) समाजसेवी मो. रिजवान (हिन्दुस्तान मार्ट) सै. साजिद अली, मोनिस देशमुख (मनि मार्केट) शेख नौशाद (शालीमार ग्रुप), इमरान खतीब (सफल ग्रुप), नसीम खान पप्पू, समाजसेवक फिरोज खान, जावेद अहमद (लालखडी), मिर्जा अनिस बेग, अफसर कुरेशी (वलगांव) उपस्थित रहेंगे. मुशायरे व कवि सम्मेलन की अध्यक्षता रहमत खान पठान (अध्यक्ष राजवीर संगठन) तथा मंच संचालन शहर के युवा शायर इकबाल साहिल करेंगे.
मुशायरे व कवि सम्मेलन में विविध राज्यों से आमंत्रित शायर व कवि अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे. जिसमें नईम अख्तर खादमी (मध्यप्रदेश), वहिद अंसारी (महाराष्ट्र), चांद देवबंद (उत्तरप्रदेश), डॉ. खालिद नैय्यर (महाराष्ट्र), जावेद इशाती (अमरावती), तरून्नूम निशात (नैनीताल), जमील साहिर (मालेगांव), अनिता आनंद (मध्यप्रदेश), नसीम नवाज (अचलपुर), अफरोज अखलाक, समीर दिलकश (आर्वी) सलीम दर्यापुरी, कमर राज, (अमरावती), शारीक अहमद शारीक, इब्राहिम फलक (अमरावती) का समावेश है. आपसी भाईचारे के उद्देश्य को लेकर आयोजित इस मुशायरे व कवि सम्मेलन का लाभ नागरिको से बडी संख्या में उठाने का और इस शानदार महफिल का आनंद लेने का आवाहन संयोजक जावेद इशाती, इकबाल साहिल तथा आयोजन कमिटी के सदस्यों ने किया है.