अप्पर वर्धा और बगाजी सागर बांध के प्रत्येकी एक गेट अभी भी खुले
5 सेमी गेट खुले रख छोडा जा रहा वर्धा नदी में पानी
अमरावती/दि.13- पिछले चार-पांच दिनों से जिले के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश शुरु है. ऐसे में बांधों का जलस्तर बढता रहने से मोर्शी के अप्पर वर्धा और वर्धा जिले की सीमा पर स्थित बगाजी सागर (निम्न वर्धा) प्रकल्प के प्रत्येकी एक गेट को 5 सेमी खुला रख वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा है.
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अमरावती शहर समेत संपूर्ण जिले में बारिश कम हुई है. अगस्त माह में बारिश न होने से जिले के किसान परेशान हो गए थे. सितंबर माह के पहले सप्ताह से शुरुआत में तीन-चार दिन अमरावती शहर समेत जिले में अच्छी बारिश हुई. इस कारण अप्पर वर्धा और बगाजी सागर बांध के प्रत्येकी 3 गेट खोलकर वर्धा नदी में पानी छोडा गया था. लेकिन पश्चात बारिश न होने से बांध के गेट बंद कर दिए गए थे. लेकिन मंगलवार 12 सितंबर से बांध के पानलोट क्षेत्र में रिमझिम बारिश शुरु रहने से बांधों का जलस्तर बढने लगा है. इस कारण अप्पर वर्धा का 1 गेट 5 सेमी तक खुला रख 8 क्यूमेक्स पानी प्रति सेकंड की रफ्तार से वर्धा नदी मे छोडा जा रहा है. इसी तरह निम्न वर्धा प्रकल्प का 1 गेट 5 सेमी तक खुला रख 4.52 घन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा है. मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिन जिले में भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.