स्वच्छता के लिए ‘एक घंटा, एक साथ’
सांसद डॉ. अनिल बोंडे व मनपा आयुक्त देवीदास पवार की मौजूदगी में अंबादेवी और गांधी चौक परिसर में स्वच्छता अभियान
अमरावती/दि.2- स्वच्छता के लिए ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सांसद डॉ. अनिल बोंडे और मनपा आयुक्त देवीदास पवार की प्रमुख उपस्थिति में मध्य जोन क्रमांक 2 के तहत अंबादेवी मंदिर और गांधी चौक परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने हाथ में झाडू लेकर अंबादेवी परिसर की स्वच्छता की. इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट काम करनेवाले मनपा कर्मियों का सत्कार किया. सोमवार 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती निमित्त रविवार को शहर में नागरिकों के श्रमदान से स्वच्छता अभियान चलाया गया.
शहर के अंबादेवी मंदिर व गांधी चौक परिसर से भूतेश्वर चौक परिसर तक सुबह 10 बजे से इस अभियान की शुरुआत की गई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती निमित्त उन्हें आदरांजलि अर्पित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्तूबर को स्वच्छता के लिए सभी नागरिकों को 1 घंटे तक श्रमदान करने का आहवान किया था. इसी के तहत सांसद डॉ. अनिल बोंडे के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. परिसर स्वच्छ रहा तो स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. खुद के स्वास्थ्य के लिए और परिवार के लिए स्वच्छता अभियान चलाने का अभियान डॉ. बोंडे ने इस अवसर पर किया. मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने कहा कि महात्मा गांधी समेत अनेक महापुरुषों ने स्वच्छता के लिए अनेक अच्छे मंत्र दिए हैं. संत गाडगेबाबा ने हाथ में झाडू लेकर स्वच्छता का मंत्र दिया. अब उसे आगे बढाना है. इस निमित्त से ‘स्वच्छता पखवाडा-स्वच्छता ही सेवा’ अभियान सफल करना है. ‘एक तिथि- एक घंटा’ इस उपक्रम को स्वच्छता मिशन का स्वरुप देना है. सभी की सहायता से मनपा सुसज्ज रहेगी. इस अभियान में जोन क्रमांक 2 के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, पूर्व पार्षद अजय सारसकर, चंद्रशेखर कुलकर्णी, विशाल कुलकर्णी, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, अतिक्रमण दल प्रमुख योगेश कोल्हे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, स्वास्थ्य निरीक्षक, ठेकेदार, सफाई कामगार, बीट पियून, जोन क्रमांक 2 के कर्मचारी और परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.