प्रतिनिधि/दि.२९
अमरावती-स्थानीय भंवरीलाल सामरा हाईस्कूल की छात्रा दिशा गिरीश डागा ने कक्षा १० वीं की परीक्षा में १०० फीसदी अंक हासिल किये है. दिशा डागा को लिखित व मौखिक परीक्षा में ५०० में से ४९१ अंक मिलने के साथ ही स्पोर्ट व कला के लिए ९ अतिरिक्त अंक भी मिले. जिसके चलते उसे ५०० में से पूरे ५०० अंक प्राप्त हुए है और उसने शत-प्रतिशत अंकों के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. दिशा डागा को संस्कृत व गणित में पूरे में से पूरे अंक मिले है. वहीं विज्ञान व टे्ननॉलॉजी तथा सोशल सायन्स में ९८, अंग्रेजी में ९५ तथा मराठी में ९४ अंक हासिल हुए है. दिशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया है. साथ ही इस सफलता के लिए उसका शहर में सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.
भविष्य में वकील बनना चाहती है दिशा अपनी शाला सहित समूचे संभाग से टॉपर रहनेवाली दिशा डागा के पिता डॉ. गिरीश डागा ब्रिजलाल बियाणी सिनिअर कालेज में ले्नचरर है. वहीं उसकी मां वनिता डागा द्वारा डागा कोचिंग क्लासेस का संचालन किया जाता है. इसके अलावा दिशा का छोटा भाई पुर्वेश डागा इस समय कक्षा ८ वीं में पढाई कर रहा है. साथ ही परिवार में दादा-दादी सौ. शकुंतला व नंदकिशोर डागा है. दिशा आगे चलकर वकील बनते हुए लिगल एडवाईजर के तौर पर काम करना चाहती है. जिसके लिए वह नैशनल लॉ युनिव्र्हसिटी में एडमिशन लेना चाहती है. इस जरिये दिशा अपने दादा नंदकिशोर डागा की वकील बनने की इच्छा पूर्ण करना चाहती है. गणित को बेहद आसान तथा मराठी भाषा को कठीन विषय माननेवाली दिशा डागा को संगीत में भी खासी रूची है और उसने संगीत विषय की पांच परीक्षाएं देते हुए सभी में पुरस्कार हासिल किये है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों सहित अपने गुरूजनों को देती है.