शत प्रतिशत रहा नपा उर्दू हाईस्कूल का परिणाम
२८ छात्रों ने प्राप्त किया मेरीट सूची में स्थान

प्रतिनिधि/दि.३१
चांदुरबाजार-दसवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके है, जिसमे चांदुर बाजार की नगर परिषद उर्दू हाईस्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा. शाला के सैंकडों बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें से डिस्टिंक्शन में 28 विद्यार्थीयो ने सफलता प्राप्त की तो वही 57 विद्यार्थीयों ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार 74 विद्यार्थी दिव्तीय श्रेणी में सफल रहे व 9 विद्यार्थी पास रहे, इस प्रकार शाला के सभी विद्यार्थी परीक्षा मे सफल रहे. शाला की जवेरिया तजीन सज्जाद अहमद खान ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अश्मीर अफराज ने 93.80 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार माहीन काशफ मजहर अली ने 92.20, मसीरा फिरदौस अशफाक अहमद ने 91प्रतिशत , मो. फरहान मो. अशफाक ने 90.40 प्रतिशत, मो साद मो अशफाक ने 90.20 प्रतिशत, सवेरा सबील ने 88 प्रतिशत, सानिया अंजुम शेख फहीम ने 89 प्रतिशत, मो साद शेख मुख्तार ने 85.60 प्रतिशत, नादिया मिदहत मो साबिर ने 85 प्रतिशत, महक मेराज मो नय्यर 84 प्रतिशत, फरहीन कौसर शे सगीर ने 83 प्रतिशत, सिमरा सबील इरशाद अली ने 83.80 प्रतिशत, सफा जमजम अब्दुल नईम ने 82.60, सुमेरा तस्कीन अब्दुल हमीद 81 प्रतिशत, नौशीन अंजुम मो जाकिर 80 प्रतिशत, सादिया परवीन शेख हफीज ने 80.80 प्रतिशत व नूर फातिमा मो इदरीस ने 80 प्रतिशत अंक लेकर सफलता प्राप्त की. सभी सफलतापूर्वक विद्यार्थीयो का नगराध्यक्ष रविंद्र पवार, शिक्षण सभपति गोपाल तीरमारे, मुख्याधिकारी पराग वानखेडे, शाला के मुख्याध्यापक जमील आफताब, पर्यवेक्षक सज्जाद अहमद खान सहित सभी शिक्षको द्वारा अभिनंदन किया गया.