अमरावती

राशन में जुलाई माह से मिलेगा एक किलो अतिरिक्त चावल

गेहूं का कोटा एक किलो से किया गया है कम

अमरावती/दि.7 – राशन दुकानों के जरिए जुलाई माह से प्रति एक किलो अतिरिक्त चावल दिया जाएगा. वहीं गेहूं का कोटा एक किलो से कम कर दिया गया है. बता दें कि, कोविड काल के दौरान सर्वत्र लॉकडाउन रहने के दौरान सरकार ने राशन दुकानों के जरिए नि:शुल्क धान्य उपलब्ध कराना शुरु किया था. जिसके तहत राशन कार्ड धारकों को 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल ऐसा कुल 5 किलो राशन नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता था. जिसमें अब जुलाई माह से बदलाव किया गया है तथा अब 4 किलो चावल व 1 किलो गेहूं दिया जाएगा. साथ ही नि:शुल्क धान्य वितरण की योजना आगामी दिसंबर माह तक ही चलाई जाएगी. ऐसी जानकारी आपूर्ति विभाग द्बारा दी गई है.

Back to top button