अमरावती

वर्धा नदी में डूबकर एक की मौत, दो बचे

यवतमाल, चंद्रपुर जिले को जोडनेवाले सावंगी के संगम की घटना

वर्धा/ दि. 6- मारेगांव तहसील के सावंगी में देव कार्य के लिए वर्धा नदी पर स्नान करने गए. कोसारा के तीन लोग डूब गए. इसमें से दो लोगों को बचाने में सफलता मिली. जबकि एक की डूबकर मौत हो गई. यह घटना कल सुबह 7 बजे यवतमाल, चंद्रपुर जिले को जोडनेवाले सावंगी के वर्धा और वना नदी के संगम पर घटी.
मारेगांव तहसील के सावंगी में वर्धा और वना नदी का संगम है. कई लोग पवित्र कार्य के हेतु से इस संगम पर आते है. चंद्रपुर और यवतमाल इन दो जिलों को जोडनेवाला यह संगम है. चंद्रपुर जिले के नदी किनारे दिंदोडा घाट पर वरोरा तहसील के बामर्डा का देव कार्य था. इस वजह से विवेक अमर येडमे (22) की स्नान करते समय नदी में डूबकर मौत हो गई. वह उसके परिवार और रिश्तेदारों के साथ देव कार्य के लिए स्नान करने सावंगी के संगम पर आए थे. वर्धा नदी के संगम पर स्नान के लिए वे पानी में उतरे. परंतु पानी की गहराई का अनुमान न होने के कारण तीन लोग नदी की गहराई में जाने लगे. इसके बाद उन्हें डूबता हुआ देख वहां के कुछ लोगों ने बचाने का प्रयास किया. तीन लोगों में से दो को बचाने में सफलता मिली. कवडू येडमे ने फिर से पानी में छलांग लगाकर विवेक को बचाने का प्रयास किया. मगर ऐन वक्त पर हाथ छूटने और गहरे पानी में डूबने के कारण बचाने में असफल रहा. गहरे पानी में विवेक लापता हो गया. उसे खोजने के लिए एनडीआरएफ के दल को चंद्रपुर से बुलाया गया. आखिर उसकी लाश 3.30 बजे पानी के बाहर निकाली गई.

Related Articles

Back to top button