- नांदगांवपेठ वाटीका होटल के सामने की घटना
प्रतिनिधि/ दि.७
अमरावती – ट्रक खडा कर चाय पीने के लिए निचे उतरते समय तेज गति से आ रही झायलो कार ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में एक की मौत और कार में बैठे पति-पत्नी, दो बच्चे समेत पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. यह घटना कल गुरुवार की रात ९.३० बजे नांदगांव पेठ रोड स्थित वाटीका होटल के सामने घटी. घायलों में से पति और पत्नी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. झायलो कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार यवतमाल निवासी शफी मोहम्मद और नुर मोहम्मद यह दोनों नागपुर से ट्रक व्दारा यवतमाल जा रहे थे. नांदगांव स्थित वाटीका होटल परिसर में ट्रक खडा किया और चाय पीने के लिए जा रहे थे, इसी समय विपरित दिशा से आ रही झायलो कार क्रमांक एमएच २८/वी २१४५ ने खडे ट्रक को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में ट्रक से निचे उतर रहे शफी मोहम्मद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसका भाई नुर मोहम्मद घायल हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी की झायलो कार का सामने का हिस्सा चकनाचुर हो गया. इस हादसे में झायलो कार सवार साजिद हुसैन (४५) उनकी पत्नी सायरा बानो (४०), बेटी मुजफ्ता फातीमा (१०) और उनका बेटो मो. अर्शाद (४) घायल हो गए. इसमें से साजिद हुसैन व सायरा बानो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. साजिद हुसैन अपने परिवार के साथ रेलगाडी से उडीसा से नागपुर पहुंचे और वहां से शेगांव झायलो कार व्दारा वापस जा रहे थे. कार चालक अनंत तायडे (३२, शेगांव) शराब की नशे में धुत था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.