अमरावती

जिप व मोटर साईकिल की टक्कर में एक की मौत

दो घायल, पथ्रोट से पांढरी रास्ते की दुर्घटना

पथ्रोट दि.28 – पथ्रोट से पांढरी रास्ते पर जिप और मोटर साइकिल आमने सामने से जा भिडी. इस सडक दुर्घटना में एक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना बुधवार की रात 8 बजे घटी.
कुलदीप संजय आसोले (16, पथ्रोट) यह सडक दुर्घटना में मरनेवाले नाबालिग युवक का नाम है. आयुष मनोज बोरकर (16, अकोला) व सूरज मुरलीधर चिठोरे (16, पथ्रोट) ये दोनों गंभीर रूप से घायल होनेवालो के नाम है. तीनों कुलदीप आसोले की मोटर साइकिल क्रमाक एम.एच. 27 डीएफ 9343 पर सवार होकर पथ्रोट की ओर आ रहे थे. इस दौरान विपरित दिशा से आनेवाली बगैर नंबर की जिप ने राष्ट्रीय महामार्ग पर पांढरी रास्ते की नहर के पास सामने से जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में कुलदीप आसोले की मौत हो गई. उसके मौसेरे भाई आयुष बोरकर को गहरी चोट लगने के कारण गंभीर घायल हुआ वहीं सूरज चिठोरे को भी काफी मार लगी. दोनों को परतवाडा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जिप अमरावती के मनू महाराज की है. सातेगांव निवासी धानोरकर नामक व्यक्ति चला रहा था, ऐसी जानकारी पुलिस से प्राप्त हुई है. घटना के समय जिप में बैठी महिला और लडकी भी घायल होने की जानकारी है. जिप चालक मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button