दो ट्रको की भिडंत में एक की मौत

अमरावती/ दि.13– नांदगांव पेठ एमआईडीसी के जीरो पॉईंट के पास दो ट्रको की आमने-सामने हुई भिडंत में ट्रक चालक की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना 11 दिसंबर की रात 9.30 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के ग्राम शिवनी निवासी क्लिनर रवींद्र लाबसिंह कुंजाम (24) ने दर्ज की शिकायत में कहा है कि, वह जालना से ट्रक में मौसंबी भरकर सिलीगुडी गया था. बीच में दुसरे माल का ऑर्डर मिला था. इस कारण समृद्धि महामार्ग से अमरावती आया और अमरावती से वरुड होते हुए सिलीगुडी जा रहा था. एक ट्रक विपरित दिशा से आता दिखाई दिया. ट्रक क्रमांक एमएच 44-टी-5515 के चालक ने लापरवाही से गाडी चलाते हुए ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में रवींद्र पुंजाम कंडक्टर साईड से बाहर गिर गया और ट्रक चालक की दुर्घटना में मृत्यु हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक आनंद लवटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.