अमरावती

दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत एक गंभीर घायल

नागझिरी फाटे के पास की दुर्घटना

शेंदुरजनाघाट/ दि. 7- वरुड के समीपस्थ बेनोडा से विवाह समारोह निपटाकर अंबाडा जाते समय नागझिरी फाटे के सामने दो मोटरसाइकिल की आमने सामने से जोरदार टक्कर हुई. इस सडक हादसे में प्रशांत राजाराम तडस (55, अंबाडा, तहसील मोर्शी) की इलाज के दौरान मौत हो गई और प्रफुल्ल पटेल (30, माणिकवाडा, तहसील नरखेड, जिला नागपुर) यह गंभीर रुप से घायल हो गया. सोमवार सुबह यह सडक दुर्घटना हुई. मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 28/एमडी-9627 व एमएच 27/बीसी-190 के बीच जोरदार टक्कर हुई. घायलों को उपस्थितों ने एसटी बस से बेनोडा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल बंद होने के कारण घायलों को ऑटो रिक्शा से घायलों को वरुड ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने इलाज के दौरान प्रशांत तडस को मृत घोषित किया, आगे की तहकीकात बेनोडा पुलिस कर रही है.

Back to top button