अमरावतीमहाराष्ट्र
दो मोटर साइकिल के बीच हुई भिडंत में एक की मौत, एक घायल

अमरावती/दि.5– विद्यापीठ रोड से फनलैंड वॉटर पार्क की तरफ जाने वाले मार्ग पर मंगलवार की रात 2 मोटर साइकिल के बीच आमने सामने हुई भिडंत में एक की मौत और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक का नाम वेदांत अनिल तामे (17) है, जबकि जख्मी का नाम वैभव रामराव शिंदे (25) है.
जानकारी के मुताबिक विद्यापीठ रोड से फनलैंड वॉटर पार्क की तरफ जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को फैशन प्रो और स्प्लेंडर मोटर साइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दोनों दुपहिया वाहन का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया. इस दुर्घटना में वेदांत तामे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि वैभव शिंदे गंभीर रुप से घायल हो गया. वैभव का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.