अमरावतीमहाराष्ट्र

दो दुपहिया की भिडंत में एक की मौत, एक घायल

चिखलदरा /दि.18- परस्पर विपरित दिशा से दौडने वाली दो दुपहिया की आमने-सामने भिडंत हो गई. इस सडक दुर्घटना में दहेंद्री के जलापूर्ति योजना के कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रुप से घायल हो गये. डोमा आश्रमशाला के निकट सोमवार को दोपहर 12 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी दुर्घटना है. दयनीय सडक के अवस्था के कारण इस मार्ग पर आये दिन सडक हादसे हो रहे है.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृतक का नाम दहेंद्री निवासी श्याम रमेश कास्देकर (27) है. जबकि जख्मी का नाम सोनू परसराम बेठेकर (18) है. सोनू बेठेकर अविवाहित है. डोमा से काटकुंभ मार्ग पर परस्पर विपरित दिशा से चलने वाली इन दोनों दुपहिया की सडक की हालत खराब रहने से गड्डा बचाने के प्रयास में भिडंत हो गई. इसमें दोनों दुर्घटना के बाद फेंके गये, इसमें दोनों फेंके गये और श्याम कास्देकर की इसमें मृत्यु हो गई. जबकि सोनू बेठेकर गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

 

Back to top button