‘एक राजाने दो-दो राणी झमकूडी रे झमकूडी…’
उजंबा वाडी में गरबा रास नवरात्रि परवान चढी
* दशा सोरठिया महाजन का आयोजन
अमरावती/दि.7– अंबापेठ स्थित उजंबा वाडी में घटस्थापना के साथ गरबा रास से नवरात्रि परवान चढी है. समाज भगिनी उत्साह से गरबा रास में सहभागी हुई. नवरात्रि में वाडी के भव्य तथा सुशोभित प्रांगण में बडे ही उत्साह से यह आयोजन रखे जाने की जानकारी श्री दशा सोरठिया वणिक ज्ञाति महाजन के प्रमुख प्रदीपभाई वैद्य ने दी.
उन्होंने बताया कि, उजंबा वाडी के सुशोभित प्रांगण में समाज के भगिनी और बांधवों के लिए यह गरबा का आयोजन गत 10 वर्षों से निरंतर हो रहा है. आयोजन में समाज के सभी नितिनभाई गगलानी, प्रोजेक्ट चेअरमन मनोजभाई गगलानी, हितेनभाई धाबलिया, राजूभाई मालवीय, जसापारा ने खूब प्रयत्न किए है. इसी प्रकार आर्थिक सहयोग संपूर्ण समाज द्वारा प्रदान किया गया. जिसमें नितिनभाई गगलानी एवं हरीशभाई संतोषिया द्वारा सराहनीय प्रयास किए गए. उत्साह के साथ इस आयोजन को सफल किया जा रहा है. समाज के वरिष्ठ सदस्य घनश्यामभाई राजकोटिया, सुरेशभाई लोटिया, चंदुभाई जसापारा, धीरूभाई सांगानी, केशूभाई सेठ, दिनेशभाई सेठ, जयंतभाई गगलानी, वरिष्ठ भगिनी ज्योतिबेन गगलानी, रंजनबेन जसापारा, नेहा कारपोरिया, नूतन सांगानी,रेखा वस्तानी, नीताबेन गगलानी, तरूलता वैद्य, चेतना जसापारा और महिला मंडल एवं युवक मंडल के सभी सदस्यों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति भी आयोजन की शोभा बनी है.
आयोजन में आयुषभाई पटेल, जतीनभाई पटेल, राज दरबार, डिजिटल पे, सिपना इंजी. कॉलेज, कीचन-365 रवि शर्मा प्रिंटींग प्रेस, राजरसिक साम्राज्य, नूतन साडी, इक्वीटास बैंक, राकेश मार्केटिंग, सिकची रिसॉल्ट का आर्थिक सहयोग मिल रहा है. उल्लेखनीय है कि, श्री दशा सोरठिया महाजन के प्रमुख प्रदीप वैद्य, उपप्रमुख नितिन गगलानी, मंत्री संजय सांगानी और सभी कार्यकारिणी सभासद का आयोजन में साथ-सहयोग प्राप्त हो रहा है. यहां भी पारंपरिक रुप से गरबा रास होता है. समाज के बंधु-भगिनी ढोल-नगाडा की थाप और गरबा गीतों के गायकों की प्रस्तुती पर थिरककर माता रानी की गरबा के माध्यम से भक्ति, आराधना कर रहे है. परंपरागत मधुर स्वर में घनश्यामभाई मालवीय, चेतनभाई लोटिया एवं गिरीशभाई गगलानी द्वारा आर्केस्ट्रा की धुन पर काठियावाडी लहजे में प्रस्तुती से खेलनेवालों का उत्साह बढ रहा है. वरिष्ठ बंधु-भगिनी प्रेक्षक बनकर बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए बहुसंख्या में संपूर्ण गरबा का रात 10 बजे तक आनंद ले रहे है. आयोजन को मूर्त रुप प्रदान करने के लिए संपूर्ण कार्यकारिणी का योगदान है.