
मोर्शी/दि.14- मजदूर लेकर जा रहा पिकअप वाहन पलटने से एक 22 वर्षीय मजदूर की मृत्यु हो गई. जबकि 8 अन्य घायल हो गये. घायलों में से दो की हालत चिंताजनक रहने से उन्हें अमरावती जिला अस्पताल ले जाया गया. अन्य 6 घायलों पर मोर्शी के उपजिला अस्पताल में उपचार शुरु है. यह घटना 13 अप्रैल को सुबह 10 बजे के दौरान मोर्शी से चांदूर बाजार मार्ग के खानापुर-आष्टगांव के बीच घटित हुई.
दुर्घटना में मृतक का नाम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आने वाले पिपरिया ग्राम निवासी राकेश पाटिल (22)े है. जबकि घायलों में पप्पू शिवकराव कांजदे (20), राजा चंदसिंह कांजदे (18), मुंजा नथ्थु कांजदे (17), सुनील चिरामनाथ कांजदे (17), चालक रंगभाउ श्रीप्रसाद यादव (32), सालकराम रामा सावले (18), लालसिंह शिवराम कांजदे (20) और अर्जुन बुद्धु चिराले (27) है. यह सभी मजदूर एमएच-27/एक्स-8601 क्रमांक के पिकअप वाहन से चांदूर बाजार से सडक की दुरुस्ती के लिए मोर्शी के पास स्थित रेल्वे लाइन के पास से जा रहे थे. मोर्शी से चांदूर बाजार की तरफ जा रहे दुपहिया सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन पल्टी हो गया. इस दुर्घटना में राकेश पाटिल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि पप्पू कांजदे और राजा कांजदे गंभीर रुप से घायल हो गये. इसके अलावा 6 अन्य मजदूर भी घायल हो गये. सभी घायलों को मोर्शी के उपजिला अस्पताल में ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल पप्पू कांजदे और राजा कांजदे को अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे जांच शुरु की है.