अन्य शहरअमरावती

संतरा उत्पादक किसानों को एक लाख रूपए की सहायता दी जाए

राकांपा की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निवेदन

मोर्शी/ दि. 26- मोर्शी तहसील मेंं अप्रैल और मई माह में हुई बारिश में ओले गिरने के कारण संतरा उत्पादक किसानों का करोडों रूपए के आंबिया बहार संतरा का नुकसान हुआ है. अब फिर से जून-जुलाई माह में निरंतर बारिश के कारण संतरा फसलों का नुकसान हुआ है. अप्रैल- मई माह में हुई बेमौसम बारिश व ओले गिरने के कारण इस वर्ष संतरा का मृग बहार न फूटने से मोर्शी तहसील के संतरा उत्पादक किसान आर्थिक संकट में पड गया है. जिसके चलते उस पर कर्ज का बोझ होने की संभावना है.
आंबिया बहार के संतरे इस बार अचानक गलने लगे है. संतरा बगीचे में बडी मात्रा में पानी जमा होने से संतरे के पेड क्षतिग्रस्त होने से तहसील के कुछ क्षेत्र में बडे प्रमाण में संतरा बगीचे का नुकसान हुआ है. जिसके कारण मोशीर्र् तहसील में कृषि विभाग द्बारा सर्वे करके पंचनामा किया. जिसमें संतरा उत्पादक किसानों को 1 लाख रूपए नुकसान भरपाई दी जाए. ऐसी मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तहसील उपाध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत सदस्य रूपेश वालके के नेतृत्व में मोर्शी तहसील में संतरा उपात्दक किसानों ने एकत्र होकर महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीतदादा पवार, उपमुख्यमंत्री तथा पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, विभागीय आयुक्त अमरावती, जिलाधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, तहसील कृषि अधिकारी से निवेदन द्बारा की है.

 

Related Articles

Back to top button