* 24 निराधार विद्यार्थियों को ड्रेस का वितरण
अमरावती/दि.11– जिला परिषद अमरावती की ओर से जिप अमरावती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन व आवाहन पर जिला परिषद कर्मचारियों व्दारा एक दिया उनके लिए, दिवाली पहाट का आयोजन जिला परिषद कार्यालय प्रांगण में शुक्रवार की सुबह 10 बजे किया गया तथा दिवाली हेतु 900 जरुरतमंदो को दिवाली किट तथा 24 विद्यार्थियों को दिवाली हेतु नये ड्रेस का वितरण किया गया.
उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी(मबाक) डाँ.कैलास घोडके की कल्पना से व सहाय्यक प्रशासन अधिकारी संजय राठी के नियोजन तथा सभी जिप विभाग प्रमुख, गटविकास अधिकारी, विभाग प्रमुख, अधिकारी/कर्मचारियों की मदद से ‘एक दिया उनके लिए‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिप अमरावती में काम करने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारी, कर्मचारी संगठन, शिक्षक संगठन, वित्त संगठन, अभियंता संगठन,पत्रकार ने स्वयंस्फुर्ती व स्वयंईच्छा से चंदा इकठ्ठा कर 2.50 लाख निधी जमा कर अत्यंत गरीब, निराधार, दिव्यांग, कोविडग्रस्त व जिनके घरों में दिवाली नहीं हो सकती है ऐसे जरुरतमंदों के लिए दिवाली किट तैयार कर महिलाओं को साडी, मिठाई, व दिये इत्यादी का समावेश कर डाँ.पंजाबराव देशमुख सभागृह जिप अमरावती में दिवाली पहाट कार्यक्रम का आयोजन कर इस स्थान पर 900 दिवाली किट व 24 निराधार विद्यार्थियों को उनके पसंद का ड्रेस वितरण किया.
दिवाली पहाट कार्यक्रम की अध्यक्षता अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी ने की. प्रमुख अतिथी के रुप में मुख्य लेखा तथा वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, उप-मुकाअ (मबाक) डाँ.कैलास घोडके, उप मुकाअ (पावस्व) श्रीराम कुळकर्णी, कार्यकारी अभियंता (बांधकाम) दिनेश गायकवाड,उपमुकाअ (पंचा) बायस साहेब, जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डाँ.पुरुषोत्तम सोळंके, जिला आरोग्य अधिकारी सुरेश असोल, कार्यकारी अभियंता(लपा) सुनील जाधव, साप्रवि कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी पंकज गुल्हाने, सहाय्यक प्रशासन अधिकारी संजय राठी मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का आभार संजय येवुतकर ने माना. कार्यक्रम में हेमंतकुमार यावले, निलेश तालन, मंगेश मानकर, विरेंद्र गलफफट, योगेश वानखडे, विजय कोठाले, किशोर वानखडे, विजय कविटकर, राजेश श्रीखंडे, वैशाली गहुकर, दिपाली पडोले, किरण खांडेकर, रजनी मस्के, अपर्णा आत्राम, स्वप्नील बन्सोड, समक्ष चांदुरे, विशाल विघे, निशांत तायडे, मिनल पाटिल, परमेशवर राठोड, नितिन माहोरे, नयन कालपांडे, अंकुश पवार, सुजित गावंडे, सतिश पवार, विलास दुर्गे, प्रज्वल घोम, प्रशांत नेवारे, प्रकाश गौरखेडे, गायत्री लाचुरे व सभी आंगनवाडी पर्यवेक्षिका, अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे.