अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में हुए विस्फोट मामले में एक और गिरफ्तार
फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि. 8 – शनिवार की रात अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में हत्या के आरोप में कैद अपने साथी का जन्मदिन मनाने के लिए कारागृह में मानव निर्मित पटाखा सदृष्य बम फुटने के बाद पुलिस ने इस घटना में तत्काल जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पश्चात इन आरोपियों से की गई पूछताछ में एक ओर साथी का समावेश रहने की बात सामने आते ही पुलिस ने इस तीसरे आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गए आरोपी का नाम सुमीत उर्फ मैगी मडावी है.
इस मामले की जांच फ्रेजरपुरा के निरीक्षक नीलेश गावंडे और डीबी स्क्वॉड के जवानो ने करते हुए जिला मध्यवर्ती कारागृह परिसर में जाकर बाहर के संपूर्ण परिसर का गहन जायजा किया. तब कारागृह के पीछे दीवार से सटकर जानेवाले नए बायपास हायवे रोड पर आसमान में उडनेवाले पटाखे का खाली कवर दिखाई दिया. वह रेनबो कलर्स के नाम से दो शॉटस् रहे पटाखो का कवर था. इसी खाली कवर से पटाखे का विस्फोट होने का अनुमान लगाकर उसे जब्त किया गया. पश्चात पटाखा दुकानदार और आरोपियों की तलाश शुरु की गई. जांच के दौरान मनकर्णा नगर निवासी मिलिंद नारायण मानकर की पटाखा दुकान से यह पटाखे खरीदे रहने की बात प्रकाश में आई और बेनोडा निवासी रोहीत काले तक पुलिस पहुंची. उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की गई तब उसने बताया कि, बेनोडा में रहनेवाले पिंटू उर्फ प्रवीण बनसोड ने अपने अन्य साथियों के साथ दिसंबर 2022 में बेनोडा के ही नादो उर्फ रोहीत भोंगाडे की हत्या की थी. तब से वह अमरावती जेल में है. एक सप्ताह पूर्व रोहीत और बेनोडा में रहनेवाला सुमित उर्फ मैगी मडावी नए हायवे रोड पर रहते सुमीत ने कारागृह की दीवार के पास एक टीन का शेड रहा बैरेक दिखाकर बताया था कि, पिंटू बनसोड इसी बैरेक में है. इस कारण 6 जुलाई को उसका जन्मदिन रहने से पटाखे फोडकर उसका जन्मदिन मनाना तय हुआ था. लेकि घटनवाले दिन सुमीत नहीं पहुंचा. इस कारण हर्षद शेरेकर को रोहीत साथ ले गया. होंडा कंपनी मोटर साईकिल से महादेवखोरी उडानपुल के पास पहुंचकर जेल की दिशा में पटाखा छोडकर पिंटू बनसोड को जन्मदिन की शुभेच्छा दी. हर्षद शेेरेकर बुधवारा का रहनेवाला है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकडने के बाद सुमीत बनसोड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 288, 110, 326 (जी), 49, 3 (5), भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है.