अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नकली शराब प्रकरण में एक और गिरफ्तार

सूत्रधार सपकाल की कस्टडी बढी, मुंबई गई टीम के हाथ भी कुछ लगा

* बडे व्यक्ति की कॉलर तक पहुंचने गोपनीय छानबीन
अमरावती/दि.12 – शहर के औद्योगिक क्षेत्र गोपाल नगर एमआईडीसी ई-26 प्लॉट पर बने कारखाने में गुरुवार रात हुए नकली देशी शराब भंडाफोड प्रकरण में सूत्रधार हर्षवर्धन सपकाल की कस्टडी रिमांड अवधि बढाई गई है. पुलिस उससे कडाई से पूछताछ कर रही है. इस बीच पता चला कि, स्पीरिट सप्लायर का पता लगाने मुंबई भिवंडी गई जांच टीम को भी कुछ हाथ लगा है. टीम अभी वहां अपना काम कर रही है. एक बडा नाम सामने आने से जांच अधिकारी बाबाराव अवचार बहुत ही गोपनीय तरीके से जांच करने की जानकारी अमरावती मंडल को मिली है. पुलिस ने रविवार को इस प्रकरण में एक और आरोपी रामनाथ कन्हैयालाल वाघमारे (46, नवसारी) को गिरफ्तार किया.
* 3 आरोपी जेल में
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, नकली शराब कारखाने पर छापा दौरान पकडे गये योगेश प्रधान, सागर तिवारी और रामनाथ वाघमारे की कस्टडी मियाद खत्म होने से उन्हें एमसीआर में जेल भेजा गया है. इस बीच पुलिस ने सभी जब्त शीशियों के सैम्पल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजे है. जिनकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की दिशा तय होगी. पुलिस अधिकारी काफी कुछ गोपनीय अंदाज में इस बडे प्रकरण की छानबीन कर रहे हैं.

Back to top button