अमरावतीमहाराष्ट्र

सेमाडोह हादसे में एक और यात्री की मौत

दुर्घटना में मरनेवालों की संख्या हुई पांच

अमरावती/दि.28– चिखलदरा तहसील के सेमाडोह में चावला ट्रैवल्स की बस 50 फूट गहरी खाई में गिरने से 4 यात्रियों की मृत्यु हो गई थी और 25 अन्य घायल हो गए थे. घायलों में से एक और शिक्षक की मृत्यु हो गई है. इस कारण इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या अब 5 हो गई है. मृतक का नाम प्रा. मनोहर पवार (45) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक प्रा. मनोहर पवार धारणी तहसील के खापरखेडा ग्राम के विवेकानंद कनिष्ठ महाविद्यालय में कार्यरत थे और विदर्भ ज्युनिअर कालेज टिचर्स एसोसिएशन के सदस्य थे. वे परतवाडा के गजानन कालोनी के रहनेवाले है. दुर्घटना के बाद प्रा. मनोहर पवार को अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां से उन्हें नागपुर रेफर किया गया था. उन पर नागपुर ले जाने के पूर्व दो शस्त्रक्रिया की गई थी. नागपुर में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. आज यवतमाल जिले के चांदापुर उनके मूल गांव में अंतिम संस्कार किया गया. वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटों का भरापूरा परिवार छोड गए है. वहीं इस भीषण दुर्घटना जख्मी रत्नापुर निवासी शिक्षक नारायण पुरी की भी हालत गंभीर बताई जाती है. उन्हें भी नागपुर के निजी अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है.

Related Articles

Back to top button