अमरावती

नयन लुनिया के अपहरण में और एक महिला गिरफ्तार

जया हिंगे को 6 मार्च तक पीसीआर

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.३ – स्थानीय शारदा नगर निवासी नयन मुकेश लुनिया नामक 4 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में राजापेठ पुलिस ने कल अहमदनगर के कोठला परिसर की निवासी जया सचिन हिंगे (42) को गिरफ्तार कर अमरावती लाया. जिससे इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 8 हो चुकी है. पुलिस के अनुसार हिरासत में रहने वाले आरोपियों से जब पूछताछ की गई तब जया हिंगे भी इस अपहरण कांड में शामिल होने की बात का पता चला. इस कारण कल उसे अहमदनगर से गिरफ्तार कर अमरावती लाया गया. आज पुलिस ने उसे पीसीआर के लिए न्यायालय में पेश किया. न्यायायलय ने उसे 6 मार्च तक पुलिस रिमांड में रखने के निर्देश दिये. उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस के लॉकअप में रहने वाले सभी आरोपियों का 6 मार्च तक ही पुलिस रिमांड है. 6 तारीख को उन्हें न्यायालय में पेश किया जायेगा.

Back to top button