अमरावती

एक सुबह जरूरतमंदों के साथ

 जेसीआय का वेलेंटाईन स्पेशल उपक्रम

अमरावती/दि.15- हाल ही में वेलेंटाईन दिवस पर जेसीआय अरोमा की ओर से एक सुबह जरूरतमंदों के साथ आयोजन किया गया है. इस ेदौरान सदाशांति बालगृह की लडकियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया गया.
बता देें कि, वेलेंटाईन दिवस पर प्रेमी एकदूजे को फुल, केक, मिठाई आदि देकर प्यार का इजहार करते है, लेकिन पहली बार जेसीआय अरोमा की दिप्ती ओस्तीवाल और सुवर्णा चोरडिया ने वेलेंटाईन दिवस पर कुछ खास करने की योजना बनायी और जरूरतमंद लडकियों को चॉकलेट, मिठाई, नाश्ता, ड्रेस, डेली निडस् की वस्तुएं देकर उनके जीवन में खुशियां लायी. इस अनूठे कार्यक्रम में जेसीआय अध्यक्ष जयश्री लोहिया, राधिका चांडक, काजल साबू, रेखा भूतडा, हर्षा खंडेलवाल, समता केडिया, डॉ. निर्मल राठी, आहूति करवा, नम्रता भुतडा, कल्पना चांडक, मिना सोमाणी, जयश्री चांडक, निता भुतडा, संगीता राठी आदि मौजूद थे.
———–

Back to top button