अमरावती

दुपहिया फिसलने से एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

रेवसा में रविवार की रात हुआ हादसा

अमरावती/ दि.13 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले रेवसा परिसर में रविवार की रात अचानक दुपहिया सडक पर फिसल जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दुपहिया पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार वलगांव के अपना बेकरी के पीछे नवसारी परिसर में रहने वाले शेख कदीर शेख नजीर (40) रविवार की रात अपनी दुपहिया नंबर एमएच 27/एवाय 3573 से संतोष जवंजाल को उसके गांव छोडने के लिए जा रहा था. संतोष जवंजाल यह शेख कदीर के पास काम करता था. इसलिए शेख कदीर अपनी दुपहिया से संतोष जवंजाल को उसके गांव छोडने के लिए जाता था. रविवार को भी शेख कदीर अपनी दुपहिया से संतोष को गांव छोडने के लिए जा रहा था. तभी रेवसा के रजनी मंगल कार्यालय के सामने अचानक दुपहिया सडक पर फिसल गई. जिससे शेख कदीर शेख नजीर को गंभीर चोट लगी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं संतोष जवंजाल भी गंभीर रुप से घायल हो गया है. उसे उपचार के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले की जांच वलगांव पुलिस कर रही है.

Back to top button