अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

26 को ‘वन ऑन वन’ फिटनेस का होगा शुभारंभ

शाह परिवार ने शहरवासियों को उपलब्ध कराया सुविधायुक्त जिम

* 3200 वर्ग फिट में बने जिम में आधुनिक मशीनें
अमरावती/दि.24-गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से डी-मार्ट, बडनेरा रोड के सामने आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम शुरू होने जा रहा हैं. स्वस्थ जीवन के लिए फिटनेस अच्छा होना काफी आवश्यक है. स्मार्ट फिटनेस पाने के लिए अच्छे जिम का होना काफी जरूरी होता है. शरीर को स्वस्थ रखने में सहायता प्रदान करने के लिए आधुनिक सुविधाओं वाले ‘वन ऑन वन’ फिटनेस सेंटर का उद्घाटन 26 जनवरी को डीमार्ट के सामने बडनेरा रोड पर होने जा रहा है. इस फिटनेस सेंटर का संचालन शाह परिवार द्वारा किया जाएगा. इस जिम में पर्सनल ट्रेनर की भी सुविधा उपलब्ध है.
इस फिटनेस सेंटर का उद्घाटन 26 जनवरी की शाम को 7 से 10 बजे के दौरान किया जाएगा. उद्घाटन अवसर पर सभी स्वास्थ्य प्रेमियों से उपस्थित रहने की अपील शाह परिवार ने की है. साथ ही फिटनेस सेंटर के संचालकों ने कहा है कि आधुनिक मशीनों और पर्सनल ट्रेनर के जरिए आप अपने स्वस्थ जीवन और उत्कृष्ट फिटनेस की शुरूआत यहां से कर सकते हैं. यह जिम 3200 वर्ग फिट में बना हुआ है और इस जिम तक सभी की पहुंच बड़ी ही आसान है.
इस जिम में महिला-पुरुष से लेकर बच्चे और वरिष्ठ नागरिक भी आकर स्वयं को तंदुरुस्त रख सकते हैं. शाह परिवार के इस फिटनेस सेंटर में पहली ही बार क्रेस्ट कंपनी की मशीन अमरावती में देखने को मिलेंगी. इस मशीन के द्वारा बडी आसानी से व्यायाम किया जा सकता है. इस जिम का माहौल खुला और तनाव से दूर रखने वाला है.
* ‘वन ऑन वन’ की खासियत
इस जिम में मशीनों के उपयोग में मदद करने के लिए 5 ट्रेनर हैं, इनमें 3 पुरुष व 2 महिलाएं हैं. यहां आने वालों के लिए पार्किंग सुविधा भी जिम परिसर के भीतर ही की गई है. इसकी वजह से किसी को पार्किंग की चिंता नहीं रहेगी. जिम के पहले 100 लोगों के लिए खास ऑफर रखा गया है. जिम में स्टीम रूम और चेंजिंग रूम की सुविधा उपलब्ध है. जिम में पर्सनल ट्रेनर की सुविधा भी उपलब्ध है.

Back to top button