अमरावतीमहाराष्ट्र

 उष्माघात से एक व्यक्ति की मौत

अमरावती/दि.11– सूफी नगर, स्मशान भूमी वलगांव में शिवाजी नगर निवासी नितीन नाले (45) की शराब पीने और उष्माघात के कारण मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार वलगांव पुलिस ने इस बारे में मर्ग दाखिल किया है. पुलिस ने बताया कि9 मई की दोपहर 2 बजे के दौरान खबर मिली कि सूफी नगर में एक व्यक्ति मृतावस्था में पडा है. पुलिस ने वहां जाकर देखने पर मृतक की नितीन नाले के रुप में पहचान हुई. प्राथमिक जांच में बताया गया कि शराब के अधिक सेवन और उष्माघात के कारण नितीन की जान चली गई.

Back to top button