
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २६ – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में रहने वाले एक ५० वर्षीय व्यक्ति ने दोपहर के समय जमकर शराब पी और घर की छत पर जाकर सो गए. इसके बाद वे उठे ही नहीं. ज्यादा शराब की वजह से उस व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर तहकीकात शुरु की है. प्रकाश पांडुरंग शेरेकर (५०, आदर्श नगर) यह शराब के कारण मरने वाले व्यक्ति का नाम है. शैलेश प्रकाश शेरेकर (१८, आदर्श नगर) ने पुलिस थाने में दी जानकारी में बताया कि, उसके पिता प्रकाश शेरेकर दोपहर ३.३० बजे शराब की नसे में धूत होकर घर आये. शिकायतकर्ता की बहन ने भोजन दिया. परंतु प्रकाश शेरेकर छत पर जाकर सो गए. घर के लोगों ने सोचा काम करके आये है, थक गए होंगे, इसलिए भोजन करके सो रहे होंगे. दूसरे दिन सुबह ९ बजे शैलेश ने छत पर जाकर देखा उसके पिता प्रकाश सोते हुए दिखाई दिये तब उसने पिता को आवाज दी मगर किसी तरह का जवाब नहीं मिला तब प्रकाश शेरेकर को तत्काल डॉक्टर चांदेकर के यहां ले जाया गया. डॉक्टर ने बताया कि वे मर चुके है, उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाओ तब तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने मृत घोषित किया. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की है.