अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भालू के हमले में एक व्यक्ति घायल

धारणी /दि.21- जंगल क्षेत्र से पूजा करते हुए अपने घर की ओर वापिस लौट रहे एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया. जिससे भुलोरी गांव निवासी रामचंद कास्देकर बुरी तरह घायल हो गया. यह घटना ढाकणा रेंज के बोरीखेडा जंगल के जुनापानी बीट में घटित हुई. भालू द्वारा किए गए हमले में घायल रामचंद कास्देकर को धारणी उपजिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां पर डॉ. इरफान शेख, डॉ. रजनीश काले एवं मेडीकल स्टाफ योगेश बछिले व श्याम बाखडे ने त्वरीत आवश्यक उपचार कर रामचंद कास्देकर को अमरावती रेफर कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ढाकणा रेंज के आरएफओ दत्ता पवार ने अपने दल सहित मौके पर पहुंचकर जांच करनी शुरु कर दी है.

Back to top button