अमरावती

जेल से छुटते ही एक व्यक्ति को लूटा

रामपुरी कैम्प परिसर की घटना

प्रतिनिधि/ दि.२२

अमरावती– आदतन चोर एमपीडीए के तहत हाल ही में जेल की सजा काटकर बाहर आया और आते ही एक व्यक्ति को लूट लिया. यह घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुरी कैम्प परिसर में घटी. पुलिस ने उस कुख्यात आरोपी को फिर गिरफ्तार कर लिया है. गजानन अरुण आत्राम (३७, अशोक नगर) यह दफा ३९२ के तहत गिरफ्तार किए गए कुख्यात आरोपी का नाम है. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सचिन अर्जुन ठाकरे(लक्ष्मी नगर) यह कल सुबह किराना सामग्री लाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से रामपुरी कैम्प परिसर में गया था. इस समय आरोपी गजानन आत्राम ने सचिन को रोककर धमकी देते हुए जोर जबर्दस्ती जेब से ३०० रुपए निकालकर वहां से भाग गया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी गजानन आत्राम को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंके के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सत्यवान भुयारकर, पुलिस हेडकाँस्टेबल बबलु येवतीकर, रणजित गावंडे, जहीर शेख, राज देवीकर, चालक पांडुरंग बुधवंत की टीम ने की. बता दे कि आरोपी गजानन आत्राम को पुलिस ने एमपीडीए के तहत गिरफ्तार कर एक वर्ष के लिए जेल की सलाखो के पीछे रवाना किया था. मगर जेल से छुटते ही उसने अपनी आदत के अनुसार फिर एक लूट की घटना को अंजाम दिया. उल्लेखनिय है कि इससे पहले भी डफरीन अस्पताल स्थित मेडिकल स्टोर में घुसकर धमकी देते हुए मेडिकल दुकान के संचालक से हफ्ता वसूली की मांग की थी. इतना ही नहीं तो रामपुरी कैम्प परिसर की एक शराब दुकान के पिछले भाग का गेट तोडकर दुकान से नगद रुपए व शराब चुरा ली थी. चोरी की गई शराब से ऐश करते वक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया थाा. वहां से छुटने के बाद उसी परिसर की दूसरी शराब की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस समय दुकान में लगे सीसीटीवी फूटेज में वह कैद हो गया था. पुलिस ने इस मामले में भी गजानन आत्राम को गिरफ्तार किया था. इस मामले में छुटने के बाद गजानन फिर उसी शराब दुकान पर जाकर दुकान संचालक को धमकी देकर तुने शिकायत दी इसलिए हर महीने हफ्ता लगेगा, ऐसा कहा था. इस तरह गजानन आत्राम कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button