* पुराना बायपास रोड पर होटल बगीया के पास पकडी गई कार
* कार की तलाशी लेने पर 31 लाख रुपए का गांजा हुआ बरामद
* मुंबई ले जायी जा रही थी गांजे की खेप, तीन नामजद, एक गिरफ्तार
* पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.7 – शहर पुलिस आयुक्तालय के सीआईयू पथक ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुराना बायपास रोड पर बगीया टी-प्वाईंट के निकट एक फोरव्हिलर वाहन को जांच पडताल व तलाशी हेतु रुकवाया और इस वाहन से करीब 1 क्विंटल 8 किलो गांजा बरामद किया. गांजे का मूल्य 21 लाख 60 हजार रुपए आका गया है. जिसे सफेद रंग की सुजूकी इर्टिका कार क्रमांक एमएच-02/डीजी-2911 के जरिए ले जाया जा रहा था. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आज अपने कार्यालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में दी.
सीपी रेड्डी द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक शहर पुलिस के सीआईयू पथक को गुप्त सूचना मिली थी कि, रवि मरोडकर नामक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ एक कार के जरिए गांजे की बडी खेप लेकर पुराना बायपास होते हुए बडनेरा की ओर जा रहा है. जहां से इस माल को मुंबई ले जाया जाएगा. यह जानकारी प्राप्त होते ही सीआईयू के पथक ने पुराना बायपास मार्ग पर बगीया टी-प्वाईंट के निकट नाकाबंदी की. जहां पर सफेद रंग का सुजुकी इर्टिका वाहन आता दिखाई देने पर उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई. इस वाहन के आगे व पीछे ‘प्रेस’ लिखा हुआ था. साथ ही वाहन की पिछली सीट पर 5 किलो 400 ग्राम वजन वाले प्लास्टिक के 20 गट्टू रखे हुए थे. जिनमें गांजा भरा हुआ था. जिसकी नापतोल करने के बाद गांजे का वजन 108 किलो पाया गया. जिसके चलते इस गांजे और वाहन सहित रवि प्रेमचंद्र मारोडकर (40, नांदगांव खंडेश्वर) को अपने कब्जे में लिया. साथ ही रवि मरोडकर सहित उसके अन्य दो साथिदारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 22 व 29 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई.
इस कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व सागर पाटिल तथा सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में सीआईयू के प्रभारी एपीआई महेंद्र इंगले, पीएसआई, गजानन राजमल्लु, पोहेकां सुनील लासुरकर व विनय मोहोड, नापोकां जहीर शेख व अतुल संभे एवं पोकां राहुल ढंगेकर व विनोद काटकर द्बारा की गई.
* अपराध शाखा को सौंपी जाएगी जांच
इस पत्रवार्ता में सीपी रेड्डी ने बताया कि, इस मामले को जांच हेतु स्थानीय अपराध शाखा को सौंपा जाएगा तथा बडनेरा पुलिस एवं साइबर सेल द्बारा मामले की जांच में सहयोग किया जाएगा. गांजा तस्करी की इस वारदात में लिप्त अन्य सभी आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
* कहीं अमरावती के लिए ही तो नहीं लाया गया था गांजा
यद्यपि इस कार्रवाई के बाद शहर पुलिस द्बारा दावा किया गया है कि, गांजे की इस खेप को ओडिसा से लाकर अमरावती होते हुए मुंबई ले जाया जा रहा था. परंतु कुछ विश्वसनीय सूत्रों ने दावा किया है कि, इस खेत को शायद अमरावती के लिए ही लाया गया था और इसे अमरावती में ही किसी स्थान पर कार से उतारा जाना था. परंतु उससे पहले ही गांजा तस्करी का मामला पुलिस द्बारा पकड लिया गया.
* समृद्धि पर भी पकडा गया 8 लाख का गांजा, 2 गिरफ्तार
– मेहकर के निकट साबरा शिवार में पुलिस की कार्रवाई
उधर बुलढाणा जिले की मेहकर तहसील अंतर्गत साबरा शिवार में समृद्धि महामार्ग पर स्थानीय अपराध शाखा के पथक ने शुक्रवार की रात 11 बजे के आसपास कार्रवाई करते हुए 8 लाख 40 हजार रुपए के गांजे सहित लोहे का चूरा लेकर जा रहे एक ट्रक को पकडने में सफलता प्राप्त की. इस कार्रवाई में पुलिस ने जालना निवासी ट्रक चालक अ. गफुर अ. रशीद (32) व अकोला निवासी क्लिनर मो. आबिद मो. सादिक (35, आलेगांव, तह. पातुर) को गिरफ्तार किया. इन दोनों ने अपने ट्रक क्रमांक एमएच-26/बीई-0851 ने लोहे के चुरे के नीचे 42 किलो गांजा छिपाकर रखा था. विशेष उल्लेखनीय है कि, समृद्धि महामार्ग पर गांजा जब्ती की यह अपने आप में पहली कार्रवाई है.