तिवसा-/ दि.26 तिवसा वन परिक्षेत्र के जलगांव जंगल में 23 सितंबर को चंदन की तस्करी करते हुए मधुकर मरकाम नामक तस्कर को गिरफ्तार किया. तिवसा वन विभाग के परिसर में शाम के वक्त चंदन का वृक्ष कांटकर उसक तस्करी किये जाने की घटना उजागर हुई है. इस तस्कर के तार कहा जुडे है, उसकी तहकीकात तिवसा वन विभाग कर रहा है.
मधुकर रामदास मरकाम (41, वरुड) यह गिरफ्तार किये गए चंदन तस्कर का नाम है. आरोपी के पास से 1 किलो 300 ग्राम चंदन की लकडी एक मोटरसाइकिल और कुछ अवजार ऐसा माल बरामद किया. तहसील का बडा भाग तिवसा वन विभाग के जंगल में जुडा है. इस क्षेत्र में विभिन्न प्रजाति के छोटे-बडे पेड लगे है. पिछले वर्ष तिवसा वन विभाग ने हजार सागौन के पेेड लगाए. उसकी निकरानी वन विभाग की ओर से की जा रही है. परंतु चंदन की लकडी के तस्कर ने कई प्रश्न उपस्थित किये है. वनपाल राउत व कर्मचारी दोपहर 3 बजे करजगांव वन क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्हें दो व्यक्ति चंदन की तस्करी कर रहे है, ऐसी जानकारी मिली. तब वन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कुछ चंदन की लकडी व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. परंतु मौका देखकर एक आरोपी वहां से भाग निकला. मधुकर मरकाम को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को तिवसा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. उसे आज 26 सितंबर तक एफसीआर कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.