अमरावती

एक सरपंच 46 सदस्य निर्विरोध, 17 सीटें अभी भी रिक्त

उपचुनाव में 50 में से 23 उम्मीदवार विजयी, 9 निर्विरोध

अमरावती/दि.7– जिले की 20 ग्राम पंचायतों के आम और 41 ग्रामपंचायतों के उपचुनाव की मतगणना पूर्ण होने के बाद सोमवार को नतीजे घोषित किए गए. जिले के भातकुली, चांदूर रेलवे, मोर्शी, अचलपुर, चांदूर बाजार, अंजनगांव सुर्जी, धारणी और चिखलदरा तहसील की कुल 20 ग्राम पंचायतों के आम चुनाव में 1 सरपंच और 47 सदस्य निर्विरोध विजयी घोषित हुए तथा 19 सरपंच व 20 ग्रामपंचायतों के 166 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में 47 सदस्य निर्विरोध तथा 102 सदस्य चुनाव लडकर निर्वाचित हुए. शेष 17 सीटें रिक्त ही रही. जिले की 50 ग्रामपंचायतों की रिक्त 73 सीटों में से 17 ग्रामपंचायतों में चुनाव हुए. 73 सीटों में से 41 सीटें अभी भी रिक्त है. इसमें से 9 सीटें निर्विरोध निर्वाचित हुई. जबकि 23 सीटों पर उम्मीदवार विजयी हुए.

अमरावती जिले की 20 में से 19 ग्रामपंचायतों के रविवार 5 नवंबर को हुए आम चुनाव में औसतन 77.44 तथा 50 में से 19 ग्रामपंचायतों के उपचुनाव के लिए 63.67 प्रतिशत मतदान हुआ. चांदूर रेलवे, अचलपुर, चांदूर बाजार, धारणी, चिखलदरा, अमरावती, दर्यापुर, वरुड व धामणगांव रेलवे तहसील की कुल 41 ग्रामपंचायतों में उपचुनाव तथा भातकुली, चांदूर रेलवे, मोर्शी, अचलपुर, चांदूर बाजार, अंजनगांव सुर्जी, धारणी और चिखलदरा तसहील की कुल 20 ग्रामपंचायतों में आम चुनाव के लिए मतदान हुआ. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर भीड थी. अनेक मदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी दिखाई दी. अनेक स्थानों पर रात तक मतदान शुरु था. सोमवार को सुबह संबंधित तहसील कार्यालयों में कडे बंदोबस्त में मतगणना पूर्ण कर नतीजे घोषित किए गए. अब गांव-गांव मेें विजयी उम्मीदवारों के जल्लोष का वातावरण है. जल्द ही नवनिर्वाचित सदस्य अपना कामकाज संभालेंगे. वहीं रिक्त रही सीटों के लिए फिर से उपचुनाव लेने पडेंगे.

Related Articles

Back to top button