अमरावतीमहाराष्ट्र

एक सरपंच और चार उपसरपंच निर्विरोध

अचलपुर तहसील के येवता सरपंच पद के चुनाव रद्द

अमरावती /दि.19– जिले में 6 ग्राम पंचायतों में दो सरपंच और चार उपसरपंच पद के लिए चुनाव लिए जा रहे थे. लेकिन अचलपुर तहसील के येवता सरपंच पद का चुनाव उच्च न्यायालय का स्थगनादेश मिलने से रद्द किया गया है. इस कारण एक सरपंच व 4 उपसरपंच का चयन किया गया.
सरपंच व 4 उपसरपंच ऐसे 5 पदों के लिए सुबह 11 बजे संबंधित ग्राम पंचायत में चुनाव प्रक्रिया शुरु की गई. इस ग्राम पंचायत में सरपंच व उपसरपंच पद के चयन के बाद जल्लोष किया गया. पांचों स्थानों पर एक ही नामांकन प्राप्त होने से चुनाव निर्विरोधसंपन्न हुए. इसमें भातकुली तहसील के मार्की सरपंच पद पर होशना उमेश सुरोशे का निर्विरोध चयन किया गया. अचलपुर तहसील के रामापुर बु. उपसरपंच पद पर नीलेश नारायण दोतोंडे, धामणगांव रेल्वे तहसील के गोकुलसरा उपसरपंच पद पर स्वाति रामचंद्र सबाने, अंजनगांव सुर्जी तहसील के सोनगांव उपसरपंच पद पर दिलीप वसंत पोटे और दर्यापुर तहसील के नालवाडा ग्राम पंचायत उपसरपंच पद पर महेश नारायण बोडखे की नियुक्ति की गई है. लेकिन अचलपुर तहसील के येवता सरपंच पद का चुनाव उच्च न्यायालय के आदेश पर रद्द किये जाने से वहां अपात्र की गई सरपंच गंगा रामेश्वर इंगोले सरपंच पद पर फिर से कायम हुई है.

Back to top button