अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एक गंभीर अमरावती में दाखिल, 5 को डिस्चार्ज

अंजनगांव सिलेंडर विस्फोट प्रकरण

* परतवाडा के निजी अस्पताल में तीन पर उपचार
अंजनगांव सुर्जी/ दि. 16 – यहां के बुधवारा एरिया में गौर के घर सोमवार दोपहर हुए सिलेंडर ब्लास्ट में घायल एक बच्चे को अमरावती के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. उसकी हालत में थोडा सुधार हुआ है. जबकि 5 लोगों को अस्पताल से मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई. तीन घायलों का परतवाडा के भंसाली अस्पताल में उपचार चल रहा है. थानेदार प्रकाश आहिरे ने बताया कि सभी घायलों की दशा में सुधार हो रहा हैं. एक बच्चे को अमरावती के डॉ. देशमुख के अस्पताल में दाखिल किया गया है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपहर घरेलू गैस सिलेंडर लीक होकर उसमें अचानक धमाका हो गया. जिससे गौर परिवार के 9 सदस्य झुलस गए. उनमें भारती शिवा गौर (50), गंगाबाई रामलाल गौर (70), उमा लखन गौर (50), निकीता अक्षय गौर (30), हंसिका संतोष गौर (12), ममता संतोष गौर (35), हंस मनीष गौर (9), आयुष गौर (3), पीयूष गौर (6) शामिल हैं. सभी को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉ. तरूण पटेल, डॉ. अमोल नालट और उनके सहयोगियों ने झूलसे पीडितों का प्राथमिक उपचार किया. निकिता अक्षय गौर की हालत चिंताजनक रहने से उसे अमरावती डॉ. देशमुख के यहां रेफर किए जाने की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने यह भी बताया कि दो बच्चों और तीन महिलाओं ऐसे 5 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. तीन को अंडर आबजरवेशन रखा गया है. उनका परतवाडा के अस्पताल में इलाज शुरू है.

Back to top button