अमरावती

हायड्रा की टक्कर से एक गंभीर घायल

लोणी/दि.13– अमरावती-अकोला हाईवे पर हायड्रा क्र. एमएच12/आरएफ-4794 के चालक ने रॉन्ग साइड से आकर कार क्र. एमएच-27/बीवाई-8046 को टक्कर मारी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है. प्रतीक ठाकरे की शिकायत पर हायड्रा चालक पर मामला दर्ज किया गया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दुर्घटनाएं बढती जा रही है. ग्रामीण ट्रैफिक पुलिस के साथ ही हाईवे पुलिस भी लगातार पेट्रोलिंग पर रहती है. फिर भी दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही है

Back to top button